नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए मंगलवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। डीयू ने पंजीकरण प्रक्रिया और दाखिले के दौरान होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए दाखिला सहायता सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम के तहत चैटबोट, ईमेल, एफएक्यू व वेबिनार उम्मीदवारों की सहायता करेंगे। इन सब माध्यमों से उम्मीदवार ऑनलाइन सहायता ले सकते हैं। डीयू ने अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यूस) भी तैयार किए हैं। वेबिनार की श्रृंखला के तहत तीन वेबिनार आयोजित किए जाएंगे।
डीयू दाखिला डीन प्रो हनीत गांधी ने बताया कि बताया कि उम्मीदवारों की मदद के लिए एक दाखिला सपोर्ट सिस्टम स्थापित किया है। इस पर सूचना के बुलेटिन, दृश्य पात्रता को दर्शाने वाले इन्फोग्राफिक्स और फ्लोचार्ट एवं वीडियो, वेबिनार और फॉर्म कैसे भरें इसकी वीडियो रिकार्डिंग उपलब्ध है। चैट बोट्स और ईमेल के माध्यम से भी ऑनलाइन सपोर्ट प्रदान की जा रही है। स्नातक प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार ug@admission.du.ac.in पर स्नातकोत्तर प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए pg@admision.du.ac.in पर और पीएचडी प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए ईमेल phd@admision.du.ac.in पर लिख सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों एफएक्यू की एक सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है। उम्मीदवारों के लिए प्रवेश शाखा में हेल्पडेस्क की सुविधा भी स्थापित की गई है। वे जो चाहें किसी भी मदद के लिए कॉल कर सकते हैं। वहीं दाखिले से जुड़ी शिकायतों को देखने और उनके हल के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल स्थापित करने की भी योजना है।
डीयू उम्मीदवारों को दाखिला संबंधी जानकारी देने, फॉर्म भरने के तरीके, किन बातों का ध्यान रखने व अन्य दाखिला संबंधी जानकारी देने के लिए वेबिनार की श्रृंखला आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत पहला वेबिनार 31 मई को आयोजित किया जाएगा। वहीं एक वेबिनार केवल पीडब्लयूडी, एससी, एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए, एक एसओएल और एनसीवेब में दाखिला लेने वालों के लिए और एक स्पोट् र्स व ईसीए कोटे के तहत दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा।
प्रशासन की उम्मीदवारों को सलाह
डीयू ने दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे दाखिले से संबंधित सभी अपडेट, प्रोग्राम और दिशा निर्देशों के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की दाखिला वेबसाइट और उनके डैशबोर्ड को देखते रहें। सभी प्रामाणिक सूचनाओं, घोषणाओं और प्रोग्रामों के लिए उम्मीदवारों को केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इन प्लेटफॉर्म को ही देखें।
उपयोगी वेबसाइट
-दिल्ली विश्वविद्यालय: www.du.ac.in
-प्रवेश वेबसाइट: www.admission.uod.ac.in
-फेसबुक: fb.com/Universityofdelhi
-ट्विटर: twitter.com/Univofdelhi
——————–
हेल्प डेस्क:
-स्नातक: ug@admission.du.ac.in
-स्नातकोत्तर: pg@admission.du.ac.in