मथुरा। जनपद में कोराना का फैलाव सरकारी विभाग और अधिकारियों के घर दफ्तर तक तेजी से फैलता जा रहा है। जिलाधिकारी की धर्मपत्नी और पिताजी इसकी चपेट में आ गए हैं कोरोना कंट्रोल के लिए रात दिन एक करने में लगे डीएम नवनीत सिंह चहल अपनी परवाह न करते हुए अस्पताल बेड ऑक्सीजन दवा की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। समीपवर्ती एक जिले के डीएम तो महीनों से क्षेत्र में नहीं निकल रहे केवल वर्चुअल मीटिंग से ही काम चला रहे हैं। पहले उनके सभी कामों की व्यवस्था मथुरा आए एक अधिकारी देखते थे। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी कानून व्यवस्था के साथ-साथ लोगों की इंजेक्शन दवा अस्पताल दिलाने में खूब मदद कर रहे हैं इसके लिए वह अन्य स्थानों पर कहीं भी अपनी गाड़ी भेज कर व्यवस्था करने से नहीं हिचकते। उधर काफी संख्या में राजनीतिक भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह पूर्व एमएलसी स्व. लेखराज सिंह के परिजन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
सरकारी कार्यालय में विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों इससे काफी प्रभावित हो चुके हैं। आज 7 मई शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 225 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चुनाव ड्यूटी में लगे बहुत से अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं । आम नागरिक पूरी तरह लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा। शहर के होली गेट आर्य समाज रोड जनरल गंज कोतवाली रोड आगरा रोड कृष्णा नगर धौली प्याऊ सदर बाजार आदि क्षेत्रों में सुबह से ही भीड़ का रेला देखा जा सकता है।
भरतपुर गेट चौकी क्षेत्र अंतर्गत घीया मंडी में तो सुबह 6 बजे से ही सभी दुकानें खुल जाती हैं । सैकड़ों मुस्लिम समाज की महिलाएं और बच्चे बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी करते देखे जा सकते हैं। काफी लोग बिना मास्क के रहते है।