शेरगढ़। जनपद की तहसील छाता के अंतर्गत आने वाले शेरगढ़ थाना के गांव अगरयाला में परिजनों ने ही अपने भाईयों के खेत का कुछ हिस्सा गलत तरीके से बेच दिया जबकि पीड़ित पक्ष के पास जमीन के पूरे कागजात है इसके बावजूद जमीन कैसे बेची नहीं पता है।
पीड़ित पक्ष के लोग पिछले दो महीने से लगातार तहसील और संबधित कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। पीड़ित लोग कई बार तहसील में भी जुके हैं।
पीड़ितों को न्याय की उम्मीद
जिन लोगों के खेत का हिस्सा गलत तरीके से बेचा गया है उनको न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा। बताया जाता है
रणवीर पुत्र गुरुदयाल ने बच्चू सिंह पुत्र शंकर सिंह ओमप्रकाश पुत्र शंकर सिंह आदि के हिस्से की जमीन को अवैधानिक तरीके से बेचा है।