सुरीर। मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टेंपिल ट्रेन में यात्रा कर रहे जनपद के क़स्बा सुरीर के निवासी सतीश कुमार की सदिंग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। वह बुधवार को मुंबई से मथुरा के लिए ट्रेन में बैठे थे। जिनके शव को गुरुवार दोपहर मथुरा जंक्शन पर उतार कर रेलवे पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।
सुरीर के गांव परसोती गढ़ी निवासी 50 वर्षीय सतीश कुमार मुंबई के चूनाभट्ठी में आइसक्रीम बेचने का काम करते थे। वह दो माह पहले काम करने के लिए गांव से मुंबई गए थे। छोटे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि तबियत खराब होने पर भाई सतीश को बुधवार दोपहर मुंबई से मथुरा के लिए गोल्डन टेंपिल ट्रेन में बैठा दिया था। रास्ता में उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना उन्हें गुरुवार दोपहर पुलिस के माध्यम से मिली। पोस्टमार्टम न करने का आग्रह पर रेलवे पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।