मथुरा। बरसाना और गोवर्धन तीर्थ स्थल क्षेत्र के सुनियोजित विकास की दृष्टि से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कड़ी कार्रवाई की है। विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही से दोनों कस्बा क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने हेतु प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसके क्रम में 15 मई को बरसाना क्षेत्र में गनेश गोस्वामी राधा बाग के पास नहर की पटरी पर ऊँचा गांव रोड़ बरसाना द्वारा लगभग 3000 वर्ग मीटर में भूखण्ड पर 30X60 में 08 कमरों का निर्माण व 15X100 में दुकान, ज्ञान सिंह राधा कृष्ण मन्दिर के पास बरसाना रोड़ नन्दगांव द्वारा लगभग 110X250 के भूखण्ड पर आर०सी०सी० कॉलम व चिनाई कार्य, गौरी शंकर द्वारा नहर के 100 मीटर आगे गोवर्धन की तरफ बरसाना गोवर्धन रोड़ पर 20’X60′ में भूखण्ड के भूतल पर आर.सी.सी. कॉलम व चिनाई कार्य, विपिन पुत्र नरेश ठाकुर पैट्रोल पम्प के सामने गैस एजेन्सी के पास बरसाना-छाता रोड़ द्वारा 45’X75′ के भूखण्ड में भूतल पर आर.सी.सी. कॉलम व चिनाई कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा सील की कार्यवाही की गयी है।
वही गोवर्धन क्षेत्र में हरवीर सिंह नयी तहसील के बगल में राधाकुण्ड वाईपास रोड़ पर लगभग 80X11 क्षेत्रफल में 08 दुकानों का निर्माण कार्य, कौशल गुप्ता बाबादा ढाबा के सामने नीयर पाडल रोड बरसाना वाईपास रोड पर लगभग 120 वर्ग मीटर क्षेत्र में भूतल पर 20 आर.सी.सी. कॉलम द्वारा निर्माण कार्य किये जाने तथा श्री प्रिया लाल बरसाना वाईपास रोड पर नीयर टिररी रोड बरसाना बाईपास रोड़ पर लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बेसमेन्ट का निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति कराये जाने पर प्राधिकरण द्वारा सील किया गया। सीलअभियान में थाना गोवर्धन-बरसाना पुलिस बल एवं प्राधिकरण के प्रवर्तन दल से सहायक अभियन्ता कौशल कुमार गुप्ता अवर अभियन्ता दीप शिखर गुप्ता अनिरूद्ध यादव एवं प्रवर्तन स्टाफ आदि उपस्थित रहें।