मथुरा। राधारानी की नगरी बरसाना में एक दशक से देखा जा रहा रोपवे का सपना अब पूरा होने जा रहा है। 15 जून तक रोपवे का ट्रायल शुरू हो जाएगा।
बरसाना में एक दशक पहले रोपवे की प्लानिग की गई थी। उत्तर प्रदेश में यह एक मात्र पहली प्लानिंग थी, जिसके तहत किसी स्थान पर रोपवे लगाया जाना था। इसके बाद विद्यांचल देवी मंदिर के लिए योजना बनाई गई, लेकिन रोपवे की इस योजना को अमल में लाने के लिए मथुरा पिछड़ गया। इस काम की जिम्मेदारी संभालने वाली निजी कम्पनी की लेट लतीफी के चलते मथुरा के बरसाना में योजना अब तक अमल में नहीं आ सकी। इस स्थिति को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने गंभीरता से लिया और कम्पनी अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई। इस पर अब कंपनी के अधिकारियों ने बरसाना में रोपवे का ट्रायल 15 जून तक करने का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया है कि रोपवे से संबंधित सभी उपकरण आ चुके हैं। अब संचालन किया जाना है। बरसाना रोपवे में 12 ट्रॉली का संचालन होगा। इसके बाद राधारानी के भक्त मंदिर की सीढ़ियों के बजाय रोपवे से जा सकेंगे।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि 15 जून तक रोपवे का ट्रायल शुरू हो जाएग। इस से ब्रज दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। खासकर बरसाना में इसका असर ज्यादा होगा।