मथुरा। सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा कनक अग्रवाल का कहना है कि वह आई आई टी करके इंजीनियर बनना चाहती है। कान्हा माखन स्कूल में प्रथम स्थान पर आने वाली कनक को हाईस्कूल में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।
चामुंडा धाम कालोनी नि संजय अग्रवाल का कहना है कि उनकी पुत्री कनक ने टॉप स्थान प्राप्त कर समाज में उनका सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मां कृपा अग्रवाल ने अपनी पुत्री की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सिद्धांत पर कायम रहने से हमारे देश को विश्व गुरु बनने से कोई नही रोक सकता।
नगर निगम की पार्षद नीलम गोयल ने भी कनक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि वह काबिल इंजिनियर बनकर देश की सेवा करेगी।