मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण में एक पक्षकार दिनेश शर्मा पर प्रशासन द्वारा लगाये गये गुंडा एक्ट के विरोध में तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे बाबा हरिदास की तबियत खराब होने पर आज हिन्दू संगठन के लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें इमरजेंसी विभाग में उनकी जांच की गई।
हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा के खिलाफ प्रशासन द्वारा गुंडा एक्ट लगाये जाने के विरोध में मंदिर ध्रुव टीला महोली के मंहत 70 वर्षीय बाबा हरिदास विगत तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे थे। गर्मी के चलते उनकी तबियत खराब होने लगी। इसकी सूचना पर हिन्दू वादी नेता व साधू संत आमरण स्थल पर पहुंच गये। संत सोहनी बिहारी शर्मा व हिन्दू नेता छाया शर्मा ने बताया कि तबियत खराब होने पर हमने कमिश्नर आगरा से बात कर ली। उन्होने आश्वसन दिया कि इस मामले की जांच कराई जायेगी। इसके पश्चात वह आमरण अनशन पर बैठे बाबा हरिदास को उपचार के लिये अस्पताल ले आये उपचार के पश्चात बाबा को जूस पिला कर अनशन खत्म करा दिया। साधू संतों की एक कमेटी बनायी जायेगी जो पूरे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर जानकारी देगें। बाबा के साथ आये लोगों में श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के नरेश ठाकुर राजेश पाठक लीलाधर आदि मौजूद रहे।