मथुरा। केएम विवि के परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पश्चात रात्रि में महारासलीला का कार्यक्रम चल रहा है जिसमे ब्रज की प्रसिद्ध रासलीला मंडलियों की प्रस्तुति के चलते श्रीराधा कृष्ण की भक्ति रस-धारा अनवरत बरस रही है।
बीती शाम कार्यक्रम में पहुंची ब्रज रत्न से सम्मानित वंदना श्री ने रासलीला कार्यक्रम में शिरकत की तथा उन्होंने ‘श्रीराम कृष्ण दोऊ एक’ की थीम पर अनेक प्रस्तुतियां दीं।
श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में कान्हा के जन्मोत्सव हुआ, जिसमें ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ उद्घोषों से केएम विवि देररात तक झूमता रहा। ब्रज रत्न गायिका वंदनाश्री ने कान्हा के जन्म की बधाईयों के साथ श्रीराधा-कृष्ण के महारास की ऐसी प्रस्तुतियों का मंचन किया कि लोगों के दिलो दिमाग पर उतर गया। गायिका वंदना श्री ने ऐसा खूबसूरत समां बांधा कि एमबीबीएस की छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया, जिसमें दर्शक आनंद के गोते लगाने लगे।
रासलीला में प्रमुख रूप से केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी श्रीमती संजू चौधरी पार्थ चौधरी एवं मोहन सिंह ननगी देवी देवी सिंह हितेश चौधरी रवि चौधरी सहित परिवार के सभी सदस्य एवं विवि के वाइस चालंसर डा. डीडी गुप्ता प्रो वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल रजिस्ट्रार पूरन सिंह सीओई डॉ मनोज ओझा मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे डीन डॉ धर्मराज सिंह विवि के प्रोफेसर शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विवि और हॉस्पीटल का स्टाफ तथा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।