मथुरा। जिले के गोवर्धन तहसील अंतर्गत नगला खुटिया पर बने मातृभूमि के लिए अपने प्राण और न्योछावर करने वाले शहीद पुष्पेंद्र सिंह स्मारक पर लगभग 3 महीने पहले शहादत के समय सरकार द्वारा किए गए वादों के पालन हेतु जिलाधिकारी के आदेश पर बिजली लगवाई गई थी। मगर अजीब बात तो यह है की 9 मई 2024 को सोंख फीडर जेई के आदेश पर शहीद स्मारक की लाइन को काट दिया गया। शहीद परिवार द्वारा जब इसकी जानकारी ली गई तो उन पर शहीद स्मारक के लिए कनेक्शन लगवाने का दबाव बनाया गया और फोन पर जेई शहीद परिवार को लाइन जोड़ने के आग्रह पर हड़का दिया गया ।
शहीद परिवार द्वारा जिला अधिकारी को शिकायत करने और मीडिया के सामने बात रखने पर जो करना है कर ले जैसी दबंग पूर्ण भाषा का प्रयोग करता है जिसकी ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी शोशल मीडिया में चल रही हैं। शहीद के माता पिता ने शासन प्रशासन से विद्युत लाइन जुड़वाने के लिए गुहार लगाई है ताकि शहीद प्रतिमा अनावरण समारोह सही तरीके से कराया जा सके।