मथुरा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास एवम रोजगार विभाग द्वारा बी एस ए कॉलेज में उन्नति इंफोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु के सहयोग से विद्यार्थियों के भावी नियोजन को दृष्टिगत रखते हुए 30 दिन की अवधि का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षक के रूप में उन्नति इंफोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु से चेंज मेकर डॉ रश्मि अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को स्पोकन इंग्लिश, एम्प्लॉयबिलिटी स्किल, लाइफ स्किल एवम वैल्यू सिस्टम इत्यादि विषयों में कुल 165 घंटे की ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण के अपरांत सभी स्नातक विद्यार्थियों को उन्नति फाउंडेशन द्वारा रोजगार का आश्वासन दिया गया। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
समापन समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा, डॉ एस के रॉय, डॉ एस के सिंह, डॉ एस के कटारिया, डॉ उमा रानी एवम डॉ मुकेश चन्द्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को स्वर्णिम भविष्य सृजन की शुभकामनाएं दी। मिस्टर उन्नति का अवार्ड दीपक एवम गगन तथा मिस उन्नति करुणा एवम शिवानी को दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मधु त्यागी, डॉ विधोत्तमा ,डॉ यू के त्रिपाठी, डॉ रेखा राय, डॉ प्रकृति, डॉ किरण, डॉ जसवंत सिंह, डॉ यामिनी, डॉ श्रद्धा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवांशु एवम निकिता द्वारा किया गया।