मथुरा। जनपद में अवैध कॉलोनियो के निर्माण के खिलाफ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज कर दी है। अभी दो दिन पहले ही नंदगांव बरसाना में कार्रवाई की गई थी तो आज गुरुवार को प्राधिकरण की कई जेसीबी ने वृंदावन नगर के स्वरूप को प्रभावित करने वाली अवैध कॉलोनियो पर अपना कहर बरपा दिया है। प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी का कहना है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी निर्माण को चाहे वह निजी हो या व्यवसायिक अथवा कॉलोनी के रूप में विकसित किया जा रहा हो उसको पनपने नहीं दिया जाएगा। उनका कहना है कि कुछ भू-माफिया किस्म के लोग भोली भाली जनता को झांसे में लेकर खादर की जमीन या कृषि भूमि पर प्लाटिंग करके अनैतिक धन लाभ कमाने के चक्कर में लगे रहते हैं जिनको प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने चिन्हित कर लिया है। वृंदावन में आज जिन दो कॉलोनी में कार्रवाई की गई है उनमें बड़े स्तर पर पक्के निर्माण किए जाने की खबर प्रकाश में आई है।
अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से वृंदावन के रामताल रोड पर नरेश कौशिक द्वारा करीब 8000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में जेसीबी से गेट सड़क पक्का कमरा चाहर दीवारी इंटरलॉकिंग सड़क को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा सुनरख रोड से देवी आटस रोड तक 8000 वर्ग मीटर भूमि पर दशरथ गुप्ता नीरज अग्रवाल द्वारा विशाल गेट बनाकर बनाई जा रही कॉलोनी में कई जेसीबी से ध्वस्तीकरणकी कार्रवाई की गई। इस मामले में 31 जुलाई 2023 को भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी परंतु पुन: गेट का निर्माण कर लिया गया जिसको तीन जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया। इस ध्वस्तीकरण अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा सहायक अभियंता सुनील अग्रवाल अवर अभियंता अनिल सिंघल, सुनील कुमार राजोरिया आदि उपस्थित रहे। प्राधिकरण की अवैध कॉलोनियो पर की गई कड़ी कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं के पैरो तले जमीन खिसक गई है।