वृंदावन। नगर की जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आज नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्कूटी से कई स्थानों पर भ्रमण किया। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय पार्षदों के साथ रंग भरनी एकादशी और होली पर्व को लेकर बैठक की।
नगर आयुक्त द्वारा स्कूटी से मंगलवार को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के वृन्दावन-जोन क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नं. 69 में छोटी-छोटी गलियों का निरीक्षण किया गया जिसमें नालियों की साफ सफाई कराये जाने एवं नालियों की मरम्मत कराये जाने हेतु, दावानल कुंड की साफ-सफाई एवं वाॅल पेटिंग, परशुराम पार्क स्थित रैन बसेरा हेतु नवीन शौचालय वनवाने तथा हरिमिलाप पार्क के सौन्दर्यीकरण व वाॅल पेन्टिंग कार्य कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। वार्ड संख्या 09 में किशोरपुरा में पानी की टंकी के नीचे बने बरात घर में वाॅल पेन्टिंग, साफ-सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु सीपी पाठक अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया तथा वार्ड सं.-50 में बड़ा खटला के समीप हो रही जल भराव की समस्या के निदान हेतु जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । साथ ही पैदल एवं मोटर साइकिल से परिक्रमा मार्ग एवं बांके बिहारी जी मन्दिर के आस-पास का क्षेत्र, मलिन बस्तियों,गलियाॅ एवं मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया गया। रंगभरनी एकादशी पर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष साफ सफाई, चूना छिड़काव, समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं पेचवर्क कराये जाने व बैरीकेटिंग लगाये तथा मन्दिर जाने वाले मार्गो पर साफ सफाई एवं विशेष अतिक्रमण अभियान चलाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि आम दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। साथ ही मन्दिरों के आस-पास पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था, पानी के टैंकर एवं मोबाइल टाॅयलेट खडे कराये जाने एवं मन्दिरों के बाहर एकत्रित फूलमालाओं/कूडे को साथ के साथ उठवाये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। वृन्दावन नगर में हो रही सीवर की समस्या के निदान के लिये अतिरिक्त सीवर गैंग बनायी जाए ताकि सीवर ओवर फ्लो न हो।
इस अवसर पर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत पार्षद रूप किशोर वर्मा पार्षद घनश्याम चौधरी पार्षद सुमित गौतम पार्षद शशांक शर्मा पार्षद वैभव अग्रवाल पार्षद श्रीमती मंजु देवी गोवर्धन सिंह सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक अधिशासी अभियन्ता जल राम कैलाश जोनल सेनेटरी ऑफिसर महेश चन्द सुरेश चन्द मुख्य सफाई निरीक्षक सफाई निरीक्षक सुभाष चन्द अवर अभियन्ता सिविल अरूण कुमार शैलेश कुमार अवर अभियन्ता प्रकाश आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।