वृंदावन, श्रीधाम वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित कालिंदी विहार में ठाकुर श्री राधा रसबिहारी जी महाराज का द्वितीय प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में आनंद महोत्सव का आयोजन 10 में से 16 मई तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आचार्य महंत चंद्र दास महाराज ने बताया कि आनंद महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें 9 मई को पतित पावनी मां श्री यमुना महारानी का विशाल चुनरी महोत्सव सायंकाल 4 बजे से युगल घाट पर आयोजित किया जाएगा। 10 मई अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ठाकुर श्री राधा रसबिहारी महाराज का पंचामृत अभिषेक प्रातः काल 5 से 7 बजे तक होगा। तत्पश्चात मंगला आरती, ठाकुर जी के चरण दर्शन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सायंकाल 4 बजे से संत महापुरुषों के सानिध्य में 151 कालशो के द्वारा श्रीमद् भागवत की भव्य पोथी यात्रा ठाकुर राधा रसबिहारी मंदिर से कथा स्थल फोगला आश्रम प्रस्थान करेगी। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन, श्रीमद भागवत पूजन, व्यास पूजन, विप्र पूजन एवं संत महापुरुषों का आशीर्वचन होगा।
मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया 10 मई से 16 मई तक प्रातः 10 से दोपहर 2 तक श्री नामदेव कलाधारी आश्रम पीठाधीश्वर श्री जय रामदास महाराज के कृपा पात्र आचार्य महंत श्री चंद्र दास (राधिका दास ) महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराएंगे। 16 मई को प्रातः 8 से पूर्णाहुति एवं हवन आदि का आयोजन किया जाएगा। सायंकाल 5 बजे से संत महंतो का स्वागत आशीर्वचन के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन होगा।