मथुरा। महानगर के यमुनापार इलाके में संचालित अस्पताल संचालक और चिकित्सक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जानलेवा हमला और विश्वासघात का मुकदमा दर्ज हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इण्डिया टीवी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर मोहन श्याम शर्मा पुत्र स्व. डालचंद शर्मा निवासी-मिडलैण्ड कम्पाउण्ड थाना गोविन्द नगर एवं डॉ. राहुल सारस्वत पुत्र हरीश्चन्द सारस्वत निवासी ग्राम मड़ौला थाना लोधा, जिला अलीगढ़ हाल निवासी अशोका हाईट्स, थाना हाईवे ने आर.एस स्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेन्टर बिजलीघर के पास, बल्देव रोड, लक्ष्मी नगर, थाना जमुनापार, मथुरा पार्टनरशिप में एक हॉस्पिटल खोला था जिसमें डॉ. राहुल और मोहन श्याम साझीदार थे। डॉ. राहुल सारस्वत के भाई सोनदेव सारस्वत उर्फ सोनू एंव भानू अथवा राहुल उपाध्याय पुत्र नामालूम डॉ. राहुल के साथ ही काम करते थे एवं उसके बहनोई सुरेश व्यास पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सिहोरा, थाना जमुनापार ढाई लाख रू. एवं 5 लाख 73 हजार 893 रू. के दो चैक के अलावा 5-5 लाख रूपये के दो अन्य चैक प्रार्थी से दो दिन पश्चात नकद रूपया वापिस करने की कहकर ले गया जो आज तक नही दिया। सभी चैक आर्याव्रत बैंक शाखा चन्द्रावली मंदिर के पास, लक्ष्मीनगर जमुनापार मथुरा के थे ।
लोगों के विश्वास दिलाने पर और डॉ. राहुल सारस्वत के चैक एंव अस्पताल की साख आदि को देखते हुए प्रार्थी ने डॉ. राहुल सारस्वत आदि उपरोक्त लोगों को करीब 42 लाख रू. रूपये नकद एंव चैक द्वारा दिये बार बार धनराशि मांगने पर वापस नहीं की । बीते साल 15 मई को उपरोक्त लोगों ने मोहन श्याम को यमुना पुल के पास चैको को वापिस कर नकद रूपया लेने के लिये बुलाया। प्रार्थी उक्त चैक लेकर इन लोगों के बताये स्थान पर पहुँचा तो इनके साथ आये लोगों ने तमंचा दिखाकर, गाली-गलौज कर मारपीट कर उपरोक्त चैक छीन लिया और 50 हजार रु जबरन वसूली करते हुए ले लिये। इन सभी लोगों ने एकराय होकर प्रार्थी के साथ बुरी नीयत से मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर किया। शोर-शराबा करने पर रास्ते चलते लोग इकट्ठा हो गये व प्रार्थी को बमुश्किल हमलावरों से बचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के उपरांत मामले की छानबीन शुरू कर दी है।