वृन्दावन। वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में निर्धन एवं असहाय वर्ग के लोगों को भीषण गर्मी में राहत देने के उद्देश्य नि:शुल्क सीलिंग पंखों का वितरण किया जा रहा है।
परिषद अध्यक्ष एवं जीएलए विश्वविद्यालय के निदेशक विवेक अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित मानवता के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आकर सेवा कार्य करना चाहिए । छोटी-छोटी मदद भी निर्धन व असहाय वर्ग के लोगों को बहुत बड़ा लाभ पहुंचाती है। संरक्षक अवधेश अग्रवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में समाज का एक तबका ऐसा भी है जो धन के अभाव में पंखे तक नहीं खरीद पाता, ऐसे लोगों को निःशुल्क सीलिंग पंखें उपलब्ध कराकर परिषद सराहनीय कार्य कर रहा है। डाॅ सचिन अग्रवाल ने बताया कि इस गर्मी निर्धन वर्ग के 500 परिवारों को नि:शुल्क सीलिंग पंखें उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत अब तक डेढ़ सौ परिवारों को पंखें दे दिए गए हैं। पहले चरण में श्रीराम पब्लिक स्कूल और आज दूसरे चरण में रामकृष्ण विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल पर पंखों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार गौतम, दीपू बरुआ, विष्णु गोला, अर्जुन कुशवाह, चैतन्य कृष्ण शर्मा , चंद्र नारायण शर्मा मुकेश कृष्ण शर्मा, आशीष चौहान, डाॅ संतोष तिवारी आदि उपस्थित थे। संचालन सव्यसांची घोष ने किया।