मथुरा। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मतदान में दोपहर 1 बजे तक करीब 32.69 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी है। तेज धूप के कारण मतदान काफी प्रभावित हो रहा है। सुबह 9:00 बजे तक 11 .83 जबकि 11 बजे तक 23.19 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी।
जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और एस एस पी शैलेश पांडेय सुबह 6 बजे से ही अलग-अलग मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते दिखाई दिए। महानगर के दरेशी रोड स्थित इस्लामियां इंटर कॉलेज में दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा उन्होंने चंपा अग्रवाल इंटर कालेज में मतदान कर्मियों से बातचीत की। दोपहर पश्चात आगरा मंडल की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने भी अलग-अलग मतदान केंद्र का दौरा किया।