राया ,( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय ) श्री हनुमान भक्त मण्डल के तत्वावधान में गणेशबाग राधारानी मंदिर से कलशयात्रा के साथ हनुमानजी का डोला धूमधाम के साथ निकला। जगह जगह पुष्पवर्षा कर डोला का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा युवा ब्राह्मण सगठन के अध्यक्ष विशाल पाराशर ने हनुमानजी की आरती उतारकर किया। डोला गणेशबाग से प्रारंभ होकर हाथरस रोड कटरा बाजार रेतिया बाजार मांट रोड मथुरा रोड होते हुए मंदिर परिसर पर जाकर सम्पन्न हुआ। डोला में राम दरबार राधाकृष्ण नन्दी महाराज काली अखाड़ा डोला में चार चांद लगा रहे थे।
आज मंगलवार को प्रातः सुंदरकांड हवनयज्ञ के बाद भन्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया। इस दौरान मंदिर महंत राजकुमार शर्मा अध्यक्ष ब्रजकिशोर अग्रवाल रविकुमार श्रीवास्तव ओमप्रकाश शर्मा ललितमोहन गुप्ता देबेन्द्र चौधरी विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।