मथुरा । भारतीय जनता पार्टी की मथुरा क्षेत्र से प्रत्याशी हेमामालिनी की अभिनेत्री पुत्री ईशा और आहना देवल शनिवार को उनके प्रचार के लिए मथुरा आई। यहां उन्होंने सर्वप्रथम बिहारी जी के दर्शन किए। फूल बंगला में विराजमान बिहारी जी को देखकर दोनों अभिनेत्री मंत्र मुग्ध हो गई। उन्होंने हाथ जोड़कर बिहारी जी से अपनी मां हेमा मालिनी के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा।
ईशा और आहना आज जनपद के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जी एल ए संस्कृति और गिर्राज महाराज में आमने सामने छात्र-छात्राओं से आपसी संवाद करेंगी। सांसद हेमा मालिनी की दोनों पुत्रिया मथुरा में कई दिन रुकेगी। वह यहां अलग-अलग संस्थान और प्रतिष्ठित स्थानो पर जाकर उनका प्रचार करेंगी। बिहारी जी मंदिर में दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके संग सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई दिए । उनके साथ हेमा मालिनी के दामाद वैभव ओर समधिन पुष्पा बौरा भी आई हुई है। शक्रवार की रात्रि दिल्ली से कार द्वारा दोनो अभिनेत्री वृंदावन में अपनी मां के ओमेक्स स्थित कोठी पर आ गई थी। समाजसेवी अनूप शर्मा उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कोऑर्डिनेट किए हुए हैं।