होशियार सिंह
नौहझील। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौहझील से इस बार परचून व्यवसायी हरिओम गुप्ता के 27 वर्षीय युवा बेेटे प्रशांत गुप्ता को मतदाताओं ने अपना ग्राम प्रधान चुना है। उनकी जीत पर आम नागरिकों के साथ साथ वार्ष्णेय समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। संभावना है कि इस बार के पंचायत चुनाव में नौहझील ब्लॉक से सबसे कम उम्र का प्रधान बनने का लगभग एक रिकॉर्ड भी इन्होंने ही बनाया है। जीत की जिम्मेदारी और रिकॉर्ड की अहमियत को भी इस युवा ने बखूबी समझा और यूथ की नई परिभाषा गढ़ी।
कहते हैं कि नया भारत तो युवाओं को ही तैयार करना है, इसी सोच के साथ प्रशांत ने काम शुरू कर दिया। समाजसेवा करने के साथ साथ प्रशांत ने अपनी ग्राम पंचायत को विकासशील बनाने के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया तो न सिर्फ उन्हें गांव के युवाओं का साथ मिला बल्कि हर वर्ग हर समाज के सभी लोगों ने अभिभावक बतौर उन्हें अपना पूरा आशीर्वाद दिया।
यही वजह रही कि प्रशांत को ग्रामीण मतदाताओं ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया वो भी सबसे कम उम्र का। यहां गौर करने वाली बात यह भी है प्रशांत के परिवार का कभी गांव की राजनीति से सम्बंध नहीं हुआ। और एक साधारण युवा समाजसेवी ने अपने सामने खड़े बड़े बड़े धुरंधरों को पछाड़ दिया। इधर ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद सोमवार देर शाम को प्रशांत गुप्ता के आवास पर ग्राम पंचायत के काफी लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रशांत ने सबको आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत का समान रूप से बिना भेदभाव के संपूर्ण विकास कराया जाएगा।
Wow, amazing weblog structure! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make blogging look easy. The total glance of your web site is
fantastic, as neatly as the content! You can see similar here ecommerce
Hi to every one, it’s truly a pleasant for me to pay a visit this web site, it
includes priceless Information. I saw similar here:
Sklep online