मथुरा। फिल्म मेरिज डॉट कॉम की सफलता के बाद ब्रजभाषा में अपनी नई फ़िल्म ध्रुव-तारा बनाएँगे जो आत्मा से आत्मा के मिलन की प्रेम-कथा होगी। इसकी सारी शूटिंग ब्रज क्षेत्र में होगी और अधिकतर कास्ट और तकनीशियन ब्रज के ही होंगे। स्थानीय होटल में फिल्म मेरिज डॉट कॉम की अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और निर्माता-निर्देशक अजयराम ने प्रैस वार्ता में बताया कि उनकी फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया तथा भरपूर स्नेह किया ।
फ़िल्म की अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने बताया कि अजयराम के साथ ये उनकी तीसरी फ़िल्म है। इससे पूर्व वह साक्षी और मेरिज डॉट कॉम में उनके निर्देशन में कार्य कर चुकी है । मेरिज डॉट कॉम फ़िल्म की शूटिंग उन्होने मथुरा की पवित्र भूमि में ही हुई थी जिस कारण अब में ब्रजभाषा से भी परिचित हो चुकी हूँ। अपने आराध्य प्रभु श्रीकृष्ण की भूमि में दुवारा कार्य करने की वजह से में फ़िल्म ध्रुव-तारा में अभिनय कर रही हूँ।
वार्ता में फ़िल्म के गीतकार,लेखक एवं क्रिएटिव डाइरेक्टर मुकेश पंडित ने बताया कि फ़िल्म ब्रज की संस्कृति पर आधारित संगीतमय आत्मिक आभासीय प्रेम-कथा है जो ध्रुव-तारा के माध्यम से दिखाई जाएगी। फिल्म के संगीतकार आदित्य राज शर्मा प्रॉडक्शन इंचार्ज संजय पौरुष प्रॉडक्शन कोर्डिनेटर गौरव शर्मा पी.आर.ओ. हेमंत शर्मा हैं।
इस फिल्म में गहना वशिष्ठ के अलावा ब्रज क्षेत्र के विकास गौतम जीतेश असीवाल मनीष पाल देवेंद्र पाल शकील अहमद साजन चतुर्वेदी रितु सिंह विकास गौरव शर्मा पूजा शर्मा शर्मा मुकेश पंडित उर्मिला चौधरी अमन चौधरी आर्या चौधरी रितु सिंह चेतना शर्मा नजर आएंगे।