लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक पूर्व डीजीपी विजय कुमार, उनकी पत्नी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा कांग्रेस के कई नेता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे विजय कुमार मई 2023 से जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा में शामिल होने वालों में बसपा के प्रवक्ता रहे धर्मवीर चौधरी, मनोज अग्रवाल, सचिन शर्मा समेत कांग्रेस और अन्य दलों के भी कुछ नेता हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री पाठक ने भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और पार्टी इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।