मथुरा। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी सुरेश सिंह कडेरा ने आज दरियादिली का परिचय दिखाते हुए खेत खलियान में लगी आग को देखकर अपना काफिला रोक लिया तथा ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में सहयोग किया जिसकी सभी ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।
गोवर्धन क्षेत्र के बछगांव कौंथरा मार्ग के समीप गांव क्षत्री के किसान मोहन सिंह के तीन बीघा खलिहान में रविवार की दोपहर को करीब एक बजे आग लग गई। इसी दौरान बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह का चुनाव में जनसम्पर्क के लिए निकला काफिला इसी रास्ते से गुजर रहा था। किसान के खेत में लगी आग को देख कर सुरेश सिंह गाडी से उतर कर खेत की ओर दौड पडे। किसान परिवार आग को बुझाने में जुटा था। पानी की आस पास व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग पर काबू पाया जा सके। सुरेश सिंह मेड से झामे उखाड कर खेत में लगी आग को बुझाने में जुट गये। यह देख प्रत्याशी के साथी भी उनका साथ देने लगे। बसपा प्रत्याशी को तन्मयता से अपने साथ आग बुझाने के प्रयास में जुटा देख किसान मोहन सिंह का परिवार भावुक हो गया। सुरेश सिंह ने किसान को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।