मथुरा । मथुरा मेडिकल एसो. के चुनाव में मां अंगूरी देवी हॉस्पिटल के संचालक डा. मनोज गुप्ता को अध्यक्ष एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. योगेश अग्रवाल को सचिव चुना गया। इसके अलावा सिम्स संचालक डा. गौरव भारद्वाज,डा. शिखा गुप्ता, डा. बीएस गोयल, डा. नरेन्द्र सिंह को उपाध्यक्ष, डा. पंकज शर्मा,डा. अंशुल गोयल को सह सचिव, डा. ललित वार्ष्णेय को कोषाध्यक्ष, डा. मानसी चांदना को सांइटिफिक सेक्रेटरी, डा. वर्षा तिवारी, डा. ज्योति अग्रवाल कल्चरल सेक्रेटरी, डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा. विवेक अस्थाना को स्पोर्टस सेक्रेटरी के अलावा डा. विपुल गोयल को बिल्डिंग कमेटी, इंसीनरेटर कमेटी में डा. प्रवीन गोयल को रखा गया है।
डा विजेन्द्र तिवारी को प्रेसीडेंट इलेक्ट, डा. शैफाली सिंघल को इंवेट मैनेजर चुना गया। डा. हार्दिक जैन, डा. राजीव मित्तल, डा. देवेन्द्र अग्रवाल को सेंट्रल रिप्रेजेंटेटिव, डा. शोभित गुप्ता, डा. आशीष गोपाल, डा. पंकज गुप्ता, डा. राधा गुप्ता, डा. विकास मिश्रा, डा. एचएन प्रभाकर, डा. राहुल गोस्वामी, डा. अंकित अग्रवाल, डा. विश्वेन्द्र सिंह, डा. मोहित गुप्ता को स्टेट रिप्रेजेंटेटिव चुना गया। एडवाइजरी कमेटी में डा. डीपी गोयल, डा. बीके अग्रवाल, डा. अशोक अग्रवाल, डा. अवधेश अग्रवाल, डा. एसके वर्मन, डा. मुकेश जैन, डा. अनिल चौहान, डा. मुक्ता सिंह,डा. राजीव गुप्ता,डा. संजय गुप्ता एवं डा. राजीव अग्रवाल हैं। डा. लीना गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने नई टीम का स्वागत माला पहनाकर एवं बुके भेंटकर किया।
इस मौके पर डा. विपिन कुमार, डा. प्रकाश अग्रवाल, डा. राकेश गुप्ता,डा. ओपी अग्रवाल, डा. आरके चतुर्वेदी, डा. अल्पना अग्रवाल, डा. लीना गुप्ता, डा. मधु अग्रवाल आदि चिकित्सक मौजूद रहे।