चंदौसी। नगर के कैथल गेट स्थित श्री दाऊजी मन्दिर पर रायसती मेले में श्रद्धालुओं ने देवी माँ की पूजा अर्चना कर माता से परिवार और बच्चों के स्वस्थ रहने की प्रार्थना की एवं घर से बने प्रसाद से माता का भोग लगाया। माता के उपर चढ़ाये जल से बच्चों सहित परिवार पर छींटे लगवाये तथा देवी माँ के पूजन के उपरांत परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर परिसर में घर से लाए प्रसाद को ग्रहण किया।
श्री दाऊजी मन्दिर में स्थित माता के मठ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई महिलाओं ने पूजा अर्चना कर देवी माँ की जात लगाकर परिवार की सुख समृद्धि के साथ बच्चों की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं एवं बच्चों ने पूजन के पश्चात् मन्दिर परिसर में लगे मेले का आनंद उठाया। मेले में झूले खेल खिलौने चाट छोले मटरा आइसक्रीम की दुकानें के अलावा खेल खिलोनों व महिलाओं ने सुहाग सम्बन्धित दुकानों से खरीदारी कर मेले का लुफ्त उठाया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का मुख्य आकर्षण मन्दिर ट्रस्टी चौधरी प्रेम शंकर की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में महिलाओं व बच्चों ने बड़े जोश और उमंग के साथ भाग लिया। सभी विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का संचालन मन्दिर ट्रस्टी चौधरी विवेक कुमार ने किया। मेले में मन्दिर ट्रस्टी श्रीमती जयरानी चौधरी डॉ. सुधा चौधरी एवं चौधरी वैभव कुमार का विशेष सहयोग रहा। कोतवाली चंदौसी के प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह एवं ब्रह्म बाजार पुलिस चोकी प्रभारी रामकुमार का मन्दिर परिसर में कानून व्यवस्था बनाये रखने व पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए आभार व्यक्त किया।
मेले में सरला चौधरी सुरभि चौधरी सीमा चौधरी प्राची आर्य राजेशबाला चौधरी महेश चौधरी पूर्व चेयरमैन रेनु कुमारी प्रीति वार्ष्णेय सुशील वार्ष्णेय SBI सुभाष चंद्र भोलेनाथ डॉ. मोनिका राजवंशी डॉ विदुषी वार्ष्णेय सभासद नवकांत शर्मा विधि वार्ष्णेय रविकर आर्य गीता आर्य आदि उपस्थित रहे।