प्रिंस कुलश्रेष्ठ
मथुरा। जनपद में सोमवार को शहर के साथ-साथ अब देहात क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिलाधिकारी आवास पर रसोईया के रूप में कार्यरत एक संग्रह सेवक और जनपद के खनन विभाग में तैनात इंस्पेक्टर की कोरोना की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। रसोईया की पत्नी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
उधर जिला जेल में फिर कोरोना बंम फूटा। 18 बंदी कोरोना से संक्रमित हो गए। इसी के साथ ही जिले में 403 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य अधिकारियों को यूपी सरकार द्वारा लगाए गए पांच दिन के लॉकडाउन से कोरोना नियंत्रण होने की उम्मीद जगी है। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि नगर ओर आसपास के क्षेत्र में स्कैनिंग का कार्य जारी है। सैंपलिंग की गति बढा दी गई है। 2500 से अधिक सैंपलिंग की जा रही है। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगेगा। लोगो को भी कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहना चाहिए। सोमवार को राधिका विहार, आरसी पुरम आगरा, गोवर्धन चौराहा- 2, अंतापाड़ा, एमआर नगर- 10 , रिफाइनरी, श्रीराधा सिटी, आनन्द वन फेज वन, पात्रा नगर, बुद्ध विहार- 2, एमएच, लक्ष्मीनगर, जयसिंह पुरा, सिंहपुरा, प्रकृति कुंज टाउनश्पि- 2,महोली रोड जनक पुरी, चन्दन वन-3, गोविन्द नगर- 4, बदांसू- 3 पुराना आरटीओ, मीरा नगर, पैलेस कोटवन- 3, धौलीप्याऊ- 2, ईस्ट रेलवे कालोनी,मयूर विहार धौलीप्याऊ, इन्दुपुरम टाउनशिप, वंशी कुण्ड, सरिता नगर, ऑफिसर कालोनी, केडीएमसी कैंपस, तिवारी पुरम कालोनी- 2, मोतीकुंज, रेलवे कालोनी मोतीकुंज- पुलिस लाइन- 5, बरौली, माधव विलास, ब्रज एंक्लेव, हरि नगर महोली रोड, मेहरवाल अलीगढ- 2, कृष्णा कुंज कालोनी, मलपुरा, प्रीत विहार, राधा वैली, कदम्ब विहार, गोपालगढ मथुरा, अजय नगर, नरसी विहार, यमुना बाग कालोनी, अजाम पुर टाउनशिप, पुष्पांजलि द्वारका, एसई एजूकेशन काली मंदिर के समी, महोली रोड, चूनाकंकड़ होली वाली गली- 2, बिजली विभाग कैंट, माधव कुंज- 2, नवादा, चैतन्य कालोनी पालीखेड़ा, टेकमैन सिटी, टाउनशिप- 2, कृष्णापुरी- 3, कृष्णा नगर, बैंक कालोनी कृष्णा नगर,कृष्णा विहार, कृष्णापुर, नगला भूरा, बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज, बिहोई, कांतापुरी महोली रोड, शस्त्री नगर, मथुरा गेट, मोतीकुंज एक्सटेशन- 2, गोकुल धाम कालोनी टाउनशिप, शिवांशा एस्टेट, कालिंदी कुंज, इन्दुपुरम, शिव नगर लक्ष्मीनगर, नई बस्ती सदर बाजार- 2, मिलट्री हॉस्पीटल- 8, कुम्हार मोहल्ला सदर, दीप पुरम औरंगाबाद, मोती एंक्लेव औरंगाबाद, औरंगाबाद, श्रीधाम कालोनी औरंगाबाद,
राजपुरम टाउनशिप, इन्दुपुरम टाउनशिप, नरसीपुरम आउनशिप, गोपाल नगर, थाना यमुना पार, किशोरीकुंज देवीपुरम रोड, बसंत विहार, गोविंद नगर महाविद्या कालोनी, आशापुर महोली रोड, गोविन्द नगर- 6, यमुना विहार कालोनी सदर बाजार- 2, लोहये, जयसिंहपुरा- 2 , दीपनगर महोली रोड- 2, हरिनगर कालोनी, केशीघाट, साहबराग, सिवासा सतोहा, गोवर्धन रोड महाराजा पार्क, कृष्णा विहार- – 5, फोडर, ब्रह़मपुरी कालोनी, प्यारे का बगीचा धुव घाट, आर्मी गार्डन कृष्णा नगर, डैंपियर नगर, चैतन्य विहार कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, भूतेश्वर, मनोज नगर महोली रोड- 3, हाथरस, मीतापुर, पुष्पांजलि, राधेश्याम कालोनी- 2, विकास बाजार, वशिष्ठ नगर कालोनी, मुकुन्द उत्सव डैपियर नगर, जिला महिला चिकित्सालय, बसंत वाटिका एटीवी के पीछे, गली भार्गव घीया मंडी, कृष्णा ऑर्चिड, यमुना नगर- 2, श्रीगांव- 3, जिला जेल- 18 वैश्य प्रताप नगर, विश्व नगर महोली रोड, सुभाष नगर, न्यू प्रकाश नगर राया, कुसुम वाटिका- 2 में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बादौन राया, नौहझील- 4, रलेरिया, बाजना,हाथी दरवाजा गोवर्धन, राधा गोल्फ गोवर्धन, तुलसी रेजीडेंसी गोवर्धन- 2, पैंठा, अड़ींग, नगला देविया, राधाकुण्ड, गोवर्धन- 2, जीएलए चौमुहां, एएनसी चौमुहां, आझई, बड़ी आट़्स- 2, ओमनगर चौमुहां, आम्रपाली चौमुहां, थोक नगला बारी सोनई, तांगड़े खेड़ा चौमुहां- 2, नगला आका गोवर्धन, टासिया गोवर्धन, सीह गोवर्धन- 3 नगला देविया सौंख, राया, नूरपुर महावन, बाटीराल, छाता- 8, , गिनी छाता, सागर रत्ना छाता- 2, नारखा सौंख, थाना फरह, परखम फरह- 2, बीसू फरह फतेह फरह, भाड़या, खेरिया फरह, बिजलीघर के पास बरसाना, अपर कोट महावन, चन्द्रापुरी मांट ब्लॉक, रदोई बल्देव- 2, उमरी, थाना मगोर्रा- 5, सिहोरा राया- 2, लोहवन- 2, रेलवे कॉलोनी वाद, फरह, जयसिवा मांट,- 2, मानवेन्द्र मांट मूला, ककरीटिया राया- 3, घड़ी सूखा बल्देव,दघैटा बल्देव, पटलौली बल्देव, तेहरिया मोहल्ला बरसाना, कमई,जोगपुरा राया, थोक सुम्हेरा राया- 5,विरहाना राया, जाट रायापुर, चामुहां, कोसीकलां- 2 बरसाना, जंगावली थाना शेरगढ, बाटी राल, जैंत- 2, जगसाना मांट, आईसीआइसी बैंक, सेही चौमुहां, सीएचसी सोनई राया, गाजू राया- 2, रेलवे कॉलोनी सोनई-3, नगला बारी राया- 4, तिरवाया राया, सूरज राया- 2, राया, अचारु राया- 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
हरिवंश नगर अक्षयपात्र- 2, राम श्याम कुटी,मंदाकिनी, गौशाला नगर, माधव विलास, होटल रॉयल भारती, भूत गली, पुंडीर हार्डवेयर, आरके ऑटोमोबाइल, राधेराधे ऑटो मोबाइल, केशीघाट, रामताल, छटीकरा, जिला संयुक्त चिकित्सालय, मोतींझील, ओमैक्स कृष्णा, कृष्ण ग्रीन- 2, राजपूत मार्केट पुष्पांजलि, सीएचसी- 2 कृष्णा नगर यमुना नगर में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।