मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की इकाई शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के बैनर तले ‘विकसित भारत व संकल्प पत्र पर सुझाव’ पर प्रतिष्ठित संस्थान रियल इंटरनेशनल स्कूल अडूकी मथुरा में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में विकसित भारत, सर्वांगीण विकास तथा मोदी की गारंटी योजनाओं पर बल दिया गया और विकसित भारत में बिना भेदभाव हर व्यक्ति जाति-समुदाय को सम्मान व आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया I शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तपेश भारद्वाज ने प्रकोष्ठ द्वारा किये गये कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. आर पी सिंह ने कहा कि आज़ादी के इस अमृत काल में भारत को 2047 तक विश्व का विकसित राष्ट्र बनाने तथा विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाने के लिये नरेंद मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है I
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष व मुख्य वक्ता डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की आर्थिक व जनकल्याणकारी नीतियों के कारण भारत की ताकत का डंका विश्व में बज रहा है I विकसित भारत सर्वांगीण विकास ही मोदी की गारंटी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को हराकर राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए मोदी ने सबके कल्याण के लिये कार्य किया I जातिवाद-परिवारवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास हो और यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है। मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक हैं।
मथुरा महानगर के अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास का परिणाम य़ह कि गरीब, शोषित, किसान व पिछड़ों का विकास करके मोदी जी ने अपना वायदा पूरा किया है I
रियल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर व कार्यक्रम के संयोजक पुनीत प्रजापति ने सभी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया I कार्यक्रम का संचालन पंकज अग्रवाल ने किया। अंत में ‘वन्दे मातरम’ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संगोष्ठी में मथुरा महानगर की विभिन्न संस्थानों से आये 150 से अधिक प्रबंधकों ने भाग लिया I