मथुरा । लोकसभा चुनाव से पहले कोतवाली पुलिस ने महानगर की तिलक नगर कॉलोनी से एक टूटे हुए मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडा भोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। सोमवार पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद भर में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवली पुलिस टीम ने आज सुबह मुखबिर की सूचना पर शहर के आर्य समाज रेलवे क्रॉसिंग के समीप तिलक नगर कॉलोनी में टूटे फूटे मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का छापा मार कार्यवाई करते हुए एक शातिर तस्कर योगेश उर्फ बोना गैंगस्टर पुत्र सुरेश निवासी भगवती नगर रूकमणि विहार को 8 बने व अधबने तमंचे व तमंचे बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पूछताछ में शातिर ने बताया कि मुझे बोना गैंगस्टर के नाम से जाना जाता हु। बताया की चोरी और मादक पदार्थ की तस्करी भी करता हूं। चुनाव के समय देशी कट्टों की माँग बढ जाती है, इस लिये मैं यहाँ पर ये फैक्ट्री चला कर हर तीसरे दिन जगह बदलकर तमंचे बना कर ऊँचे दामों में इन्हें बेच देता हूँ। गिरफ्तार करने वाली टीम में रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, नितिन त्यागी चौकी प्रभारी बंगाली घाट थाना कोतवाली, सन्दीप कुमार चौकी प्रभारी बीएसए रोड थाना कोतवाली, अमित कुमार चौकी प्रभारी बाग बहादुर थाना कोतवाली, अभिषेक गुप्ता चौकी प्रभारी भरतपुर गेट थाना कोतवाली मौजूद रहे।