मथुरा । भाजपा की सांसद हेमा मालिनी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने मथुरा लोक सभा सीट से बॉक्सर चौधरी विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। कांग्रेस का यह कदम भाजपा के जाट प्रत्याशी के रूप मैदान में उतरी वर्तमान सांसद हेमा मालिनी के जबाव उठाया बताया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने देते हुए बताया कि इस संबंध में उनकी मुलाकत राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से हुई थी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मथुरा से बॉक्सर चौधरी विजेंद्र सिंह लोकसभा के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी होंगे। मथुरा लोक सभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी जिसके नतीजे 4 जून को आयेंगे।
बता दें कि वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक को महज 28084 वोट मिले थे। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी थी।