मथुरा (चौमुहां)। थाना जैंत क्षेत्र के छटीकरा राधाकुंड रोड पर मघेरे स्थित हनुमान मंदिर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई तीनों एक ही गांव निवासी थे जो कि गांव से होली खेलने के लिए जा रहे थे। मौत की खबर सुनकर परिजनों के पैरो तले जमीं खिसक गई। हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा पर्व मातम में बदल गया। इस दुर्घटना के अलावा मघेरे स्थित हनुमान मंदिर के पास ही अज्ञात वाहन की टक्कर से झांसी निवासी एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।
थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा ने बताया जैंत थाना क्षेत्र के गांव तोष निवासी व्यक्ति हेमंत 25 वर्ष पुत्र बिरजा ठाकुर, हुकुम सिंह पुत्र मेघश्याम ठाकुर 36 वर्ष व महेश पुत्र बल्लभ पंडित 28 वर्ष बाइक से कहीं होली खेलने जा रहे थे। शाम करीब चार बजे मघेरे स्थित हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही निशान डैटसन कार यूपी 78 जीबाई 2572 से टकरा गए। मौके पर तीनों बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार लोग घायल हो गए। दूसरी घटना में झांसी के जिला मऊरानीपुर के गांधीगंज निवासी चंद्रभान कुशवाह पुत्र बालमुकुंद उम्र 46 वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।