– हटेंगे बिजली के पोल, केबिल और ट्रांसफार्मर, बनेगी सीसी रोड
– श्रद्धालुओं के लिए फुटपाथ किनारे ब्रेंच, डिवाइडर पर हरियाली
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास गोविंद नगर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के उपरान्त मथुरा-वृंदावन नगर निगम स्मार्ट सडक बनाने जा रहा है। सीएम ग्रेड योजना के तहत यह सडक सीमेंटेड बनाई जाएगी इसके दोनों ओर फुटपाथ किनारे कन्हैया के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए ब्रेंच की व्यवस्था की जाएगी साथ ही डिवाइडर पर व्यापक पैमाने पर हरियाली होगी।
नगर निगम के महापौर विनोद कुमार अग्रवाल के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर दर्शन के लिए प्रति वर्ष करोडों लोग मथुरा आते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ इस पूरे क्षेत्र को खूबसूरत बनाने की योजना के तहत स्मार्ट सडक के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। अब चुनाव उपरांत इस कार्य पर काम शुरू होगा। इसमें अंडरग्राउंड बिजली की केबिल, गैस लाइप लाइन और डेनेज का प्रावधान किया गया है।
धर्म नगरी मथुरा का विकास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रमुख प्राथमिकता का हिस्सा बना हुआ है। मुख्यमंत्री की इसी प्राथमिकता को ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा विकास की योजनाओं पर यहां काम किया जा रहा हैं। इसी के तहत मथुरा वृंदावन नगर निगम ने अब भगवान के जन्मस्थान के आसपास गोविंद नगर क्षेत्र में स्मार्ट सडक बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है जो श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार के निकट पोतराकुुंड से महाविद्या चौराहा होते हुए गोविंद नगर थाना तक बनेगी जिस पर 20 करोड से अधिक के खर्च का प्रावधान किया गया है। इसका निर्माण करने से पहले बिजली के पोल, केबिल और ट्रांसफार्मरों को हटाया जाएगा। बिजली की केबिलों की यह व्यवस्था अंडरग्राउंड की जाएगी। इस पर करीब चार करोड का खर्च आ रहा है। इसके अलावा इस रोड किनारे गैस पाइप लाइन भी अंडरग्राउंड रहेगी। डेनेज सिस्टम के लिए भी फुटपाथ किनारे पाइप लाइन डाली जाएगी।
इतना ही नहीं इस मार्ग का डिवाडर चौडा होने के कारण यहां टू व्हीलर वाहनों के लिए पार्किंग का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ इस पूरे डिवाइडर पर हरियाली की अधिकता रहेगी। साथ ही ऑर्नामेंटल लाइट इस पूरे क्षेत्र को जगमगाएंगी। सीसी सडक के साथ फुटपाथ को भी खूबसूरत बनाया जाएगा। इस स्मार्ट सडक प्रोजेक्ट पर 20.78 करोड रूपये की स्वीकृति मिली है।