राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने दिया पुनः उम्मीदवार का आशीर्वाद
1999 में भी बसपा के प्रत्याशी रहे थे उपमन्यु
मधुरा। बहुजन समाज पार्टी से मथुरा में पं. कमलकांत उपमन्यु एड. को बसपा का लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है। ज्ञात रहे 1999 में बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं श्री उपमन्यु। कमल कांत उपमन्यु एड. के बसपा से मथुरा में प्रत्याशी बनने के बाद रोचक राजनीतिक मुकाबला होगा और भाजपा बसपा की अब टक्कर के आसार नजर आ रहे।
उल्लेखनीय है बीते नगर निगम महापौर के चुनाव में भाजपा बसपा की शहर में सीधी टक्कर हुई थी तथा जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर बसपा के प्रत्याशी विजई होकर एम एल ए रह चुके हैं तथागत जिला पंचायत चुनाव में बसपा नंबर वन पार्टी बनकर उभरी थी।
भाजपा की तरह हर बूथ पर बसपा का भी केडर वोट है इसलिए मथुरा जिले की सीट पर बसपा उम्मीदवार को कम नहीं आंका जा सकता है
लोकसभा चुनाव में भाजपा और बसपा में अब सीधा मुकाबला होगा। अब लोगो को कांग्रेस सपा प्रत्याशी के नाम का इंतजार है। लखनऊ में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा श्री उपमन्यु को बुलाकर चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दे दिया है।
मुलाकात के समय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली खान एवं आगरा मंडल के कोऑर्डिनेटर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोरेलाल जाटव एवं जिला मथुरा के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह और जिला प्रभारी दारा सिंह आजाद चुनाव प्रभारी हेमेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।