लखनऊ। उ.प्र. शासन ने बीती रात्रि आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों को तैनाती पद के साथ साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त चार्ज दिया है। खनन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात IAS विजय कुमार को महत्वपूर्ण विभाग नियुक्ति एवं कार्मिक लखनऊ में विशेष सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उन्होंने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। आईएएस विजय कुमार मथुरा जिले में दो प्रमुख पद पर तैनात रह चुके है।
इनके अलावा IAS अतुल सिंह को RFC लखनऊ का अतिरिक्त चार्ज तथा IAS अनिता यादव को RFC आगरा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। IAS रवीश गुप्ता AIG स्टाम्प को MD पर्यटन निगम एवं IAS राहुल सिंह विशेष सचिव ऊर्जा AIG स्टाम्प बनाया गया है। बेसिक शिक्षा के नये निदेशक के पद पर प्रताप सिंह बघेल की नियुक्ति की गई है।