मथुरा। विख्यात ठा. द्वारकाधीश मंदिर में 17 मार्च को प्रातः काल 10.00 बजे से 11.00 बजे तक मंदिर के जगमोहन में ठाकुर जी को भावनात्मक रूप से यमुना जी बनाकर पिचकारी से होली खिलाई जाएगी।
मंदिर में सभी कार्यक्रम तिथि घड़ी पल नक्षत्र के हिसाब से प्रारंभ होते हैं। इसलिए 17 मार्च को होलीकाष्टक प्रारंभ होने के दिन से ठाकुर जी स्वर्ण और रजत की पिचकारियों से होली खेलेंगे। यह क्रम होलिकाष्टक से प्रतिदिन 10.00 बजे से 11.00 बजे तक मंदिर प्रांगण में चलेगा। 20 मार्च को ठाकुर जी कुंज में विराजमान होकर होली खेलेंगे। 22 मार्च को ठाकुर जी बगीचे में विराजमान होकर होली खेलेंगे और 25 मार्च को डोल महोत्सव के साथ सभी कार्यक्रमों का समापन होगा। उक्त जानकारी मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एड. ने दी है।