मथुरा । जनपद मथुरा में एसएसपी शैलेश पांडे से मिलने आए हरियाणा के एक बिल्डर की गाड़ी से अज्ञात चोर उचक्के 4 लाख रुपए की नकदी से भरी अटेची को निकाल ले गए। इस बड़ी घटना से सिविल लाइन इलाके में हड़कंप मच गया है । बताया जाता है कि मंगलवार को फरीदाबाद के हाईटेक बिलकन कंपनी के बिल्डर एसएसपी से अवैध निर्माण की शिकायत करने आए थे। इस दौरान उनकी अर्टिका कार बंगले के बाहर खड़ी थी । इस बीच उनका ड्राइवर गाड़ी की स्टेफनी में पंचर जुड़वाने सामने की ओर चला गया गया और जब वह वापस लौट कर आया तो देखा कि कार के गेट का शीशा तोड़कर अटेची को कोई चुराकर ले गया उस में रखे चार लाख रुपए गायब हो गए।
उसने इसकी सूचना तत्काल अपने मालिक को दी तो बंगले में मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पूर्वान्ह के समय हुई इस घटना को लेकर पुलिस की एसओजी सहित कई खुफिया टीम जांच में जुट गई है। बताते हैं चोर गाड़ी में रखे लैपटॉप आदि और कोई सामान को नहीं ले गए केवल उसी अटेची को ले गए जिसमें कैश रखा हुआ था। बिल्डर का वृंदावन में प्रोजेक्ट चल रहा है उसके लिए वह कर्मचारियों को वेतन बांटने के लिए धनराशि लाया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी आवास पर मंगलवार सुबह दिनदहाड़े फरियाद लेकर आए एक बिल्डर की कार का शीशा तोड़कर नगदी से भरा बैग को शातिर चोर चुरा ले गए। बेखोफ चोर SSP शैलेश कुमार पांडेय के आवास के बाहर खड़ी बिल्डर दीपक गुप्ता निवासी फरीदाबाद की गाड़ी का शीशा तोड़कर 4 लाख रुपए पार कर ले गए। बिल्डर दीपक गुप्ता जमीनी विवाद मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से उनके आवास पर मीटिंग करने के लिए आए थे । पीड़ित दीपक गुप्ता ने बताया के उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और इस सिलसिले में वह एसएसपी से मिलने के लिए आए थे। घटना की सूचना मिलते ही 4 थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और खुलासे में जुट गया। आवास के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खगाले जा रहे हैं। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। घटना के आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।