बरसाना (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। लठ मार होली मेला को लेकर पुलिस प्रशासन इस बार पहले से सतर्क है। इस वर्ष लठ मार होली मेला के दौरान श्रद्धालु अब सीढिय़ों से राधारानी मंदिर में प्रवेश नहीं करेंगे। श्रद्धालु जयपुर मंदिर से राधारानी मंदिर में प्रवेश करेंगे। नई व्यवस्था परिवर्तन को लेकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मुहर लगा दी। 17 मार्च को श्रीजी मंदिर में लड्डू होली और 18 मार्च को बरसाना में लठ मार होली का आयोजन होना है। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने वर्षों से चली आ रही पुरानी रूट व्यवस्था में परिवर्तन किया है। पिछले वर्ष पुरानी व्यवस्था के चलते राधाष्टमी महोत्सव के दौरान तीन श्रद्धालुओं की दम घुटने से मृत्यु हो गई थी। इस कारण इस वर्ष प्रशासन लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बरतना नहीं चाहता। लठ मार होली मेला के दौरान डीएम और एसएसपी ने नए रूट प्लान पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी। नए रूट प्लान के दौरान श्रद्धालु पुराना अड्डा से कटरा पार्क से होते हुए मेन बाजार पहुंचेंगे। नए बस स्टैंड मार्ग से भी श्रद्धालु मेन बाजार पहुंचेंगे। सभी श्रद्धालु थाना गली होते हुए जयपुर मंदिर मार्ग से राधारानी मंदिर में प्रवेश करेंगे। दर्शन करने वाले श्रद्धालु और परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालु सीधे दोनों सीढ़ी मार्ग से नीचे उतरेंगे। जहां से श्रद्धालुओं को सुदामा चौक होते हुए प्रियाकुंड की तरफ निकाला जाएगा।
इस नई एकल व्यवस्था में अब परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं को भी राधारानी के दर्शन हो सकेंगे। जबकि पूर्व की व्यवस्था में परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं होते थे। नए रूट प्लान के दौरान रंगीली चौक पर किसी भी श्रद्धालु को जाने नहीं दिया जाएगा।