मथुरा। मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित जयसिंहपुरा क्षेत्र में मैथोडिस्ट चर्च के समीप अवैध रूप से विकसित की जा रही आवासीय कालौनी को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। बताया जाता है यह अवैध कॉलोनी राहुल अग्रवाल द्वारा विकसित की जा रही है। उक्त कॉलोनी के ध्वस्तीकरण का आदेश बीते माह 6 मई को विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा जारी किया गया था उसके बाद प्राधिकरण में कॉलोनी स्वीकृति के लिए मैप दाखिल नहीं किया गया। जेसीबी द्वारा कालौनी का साइट ऑफिस प्लाटो की डीपीसी डामर की सड़क आदि तोड़ दी गयी। उक्त कालौनी 10 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही थी।
गुरुवार को की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में अवर अभियंता अनिल सिंघल अशोक चौधरी सुनील राजोरिया मनीष तिवारी के साथ क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा।
अवैध रूप से विकसित की जा रही आवासीय कालौनी में ध्वस्तीकरण की गयी कार्रवाई के संबंध में विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी का कहना है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये कहीं भी कोई निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अवैध निर्माण पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने कड़े निर्देश दे रखे हैं जिसके क्रम में नियमित अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।