अनुज सिंघल
मथुरा । जनपद के फरह थाना क्षेत्र में अचानक एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार व्यक्ति की जिंदा जलकर मृत्यु होने का समाचार प्रकाश में आया है। यह दुर्घटना दीनदयाल धाम से परखम जाने वाले मार्ग पर आरएसपी कोल्ड के पास घटित हुई है। इस स्विफ्ट गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था जिसकी बॉडी इस तरह जल गई हैं कि मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र इंद्रपाल नि कासगंज के रूप में हुई है । फरह थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर मुस्तकीम अली के अनुसार यह घटना सुबह जल्दी या देर रात की हो सकती है ।
मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। पुलिस इस तथ्य की जांच भी कर रही है कि गाड़ी में आग खुद लगी है या किसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस संबंध में एसपी सिटी डा अरविंद कुमार ने बताया कि यह गाड़ी आगरा के एम एम गेट निवासी विजय कुमार पुत्र युवराज की है उनसे पूछताछ की जा रही है ।