– महायोजना 2031 को किया गया लागू, संशोधित भवन उप विधि भी प्रभावी
– जनपद के तीन उप नगर फरह, बरसाना और छाता में पहली बार आवासीय योजना, जैंत और बाटी योजना की लांचिंग की अनुमति
मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 100 वीं बोर्ड बैठक एतिहासिक रही। अब तक के सबसे बड़े बजट को इस बोर्ड बैठक में पारित किया गया एवम मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में मथुरा के तीन उपनगर बरसाना, छाता और फरह में नई आवासीय योजनाओं के लिए भूमि क्रय की अनुमति प्रदान की गई। साथ जैंत और ग्राम बाटी में आवासीय योजनाओं को लांच करने की अनुमति दी गई।
बुधवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 100 वीं बोर्ड बैठक कई अहम फैसलों के चलते यादगार बन गई। सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। इसमें 639.40 करोड़ रुपए का वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए पुनरीक्षित बजट प्रस्तुत किया, जिसमें 435.73 करोड़ रुपए की आय का आंकलन किया गया है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के जून माह तक के लिए 272.40 करोड़ रुपए का एतिहासिक बजट रखा गया। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
इस के अलावा इस यादगार बोर्ड बैठक में जैंत में गोविंद विहार आवासीय योजना और ग्राम बाटी में हनुमंत विहार आवासीय योजना के लांचिग की भी अनुमति प्रदान कर दी गई। साथ ही बरसाना, छाता, फरह क्षेत्र में रहीमपुर आवासीय योजना के लिए भूमि क्रय करने की भी स्वीकृति दी गई। प्रदेश सरकार की संशोधित भवन उपविधि को लागू किया गया। इसमें पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने पर भवन की ऊंचाई को 10.5 से बढ़ाकर 12.5 मीटर कर दी गई है, जबकि 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड में स्टिल पार्किंग सहित बहुआवासीय भवन की ऊंचाई 17.5 मीटर कर दी गई है। बैठक में उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने भविष्य की विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, बोर्ड के सदस्य डीएन गोतम, नवीन मित्तल , विप्रा ओ एस डी प्रसून द्विवेदी, मुख्य लेखाधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी, टाउन प्लानर रिचा कौशिक सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
महायोजना 2031 हुई प्रभावी
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने महायोजना 2031 को लागू कर दिया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुए उच्च स्तरीय बैठक में मथुरा की महायोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसमें विभिन्न विभागों की 2031 तक प्रतावित योजनाओं को भी शामिल किया गया है।
सिविल लाइन में बनेगा विकास प्राधिकरण का नवीन आधुनिक कार्यालय
100वीं बोर्ड बैठक में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने नवीन कार्यालय भवन पुराने स्थल पर ही बनाने का फैसला किया है। करीब 28 करोड़ से बनाने वाले कार्यालय भवन में फुल पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसके साथ ही टाउनशिप निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कृष्णा विहार आवासीय योजना में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, सचिव, ओएसडी, चीफ इंजीनियर सहित विभिन्न अधिकारियों के आवास भी बनाए जाएंगे।
मुख्य बिंदु
– पुनरीक्षित बजट 2023-24. 639.40 करोड़
– 2024-25 जून तक बजट 272 करोड़ रुपए
– महायोजना 2031 प्रभावी
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना अंतर्गत छाता, बरसाना और फरह में आवासीय योजनाओं के लिए जमीन क्रय की अनुमति
– गोविंद विहार और हनुमंत विहार आवासीय योजनाओं की लांचिंग
– संशोधित भवन उप विधि को लागू किया गया
– नवीन कार्यालय भवन और आवासीय भवन बनाने की अनुमति