प्रत्याशी और मतदाता अभिकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां
राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) । 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन होने के बाद कल 2 मई को मतगणना को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्याशी और मतदान अभिकर्ताओं की 72 घण्टे पूर्व कोविड 19 की नेगेटिव जांच के बाद मतगणना पंडाल में अंदर प्रवेश की अनुमति मिलने के दिशा निर्देश पर आज शनिवार को मांट रोड स्थित किरन देवी महिला स्वास्थ्य केंद्र राया पर प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के चलते जांच कराने आये प्रत्याशी और समर्थको ने स्वास्थ्य केंद्र राया पर कोविड 19 के नियमो की जमकर धज्जियां उडायी गयी जांच के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़कर मारा मारी करने लगे ।
इस दौरान लोग अपनी जांच कराने के लिए लम्बी लाइन में लगे रहे कोविड 19 की जांच के लिए आज सुबह से ही स्वास्थ केंद्र राया पर काफी संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा । भीड़ के चलते लोगो ने अस्पताल परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया हंगामा की सूचना पर राया पुलिस स्वास्थ केंद्र राया पर पहुच गयी मामला शांत कराया ।