मथुरा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन मुक्ताकाशी रंगमंच अब जल्द ही तैयार होने जा रहा है। इस पर करीब 19 करोड़ की लागत आ रही है, जहां कुछ समय बाद ही संगीत की सुर लहरियां गूंजने लगेंगी। इसका उद्घाटन सांसद हेमा मालिनी के रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा होगा
महानगर के डेंपियर नगर स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच के पुनर्निर्माण की शुरुआत जून 2020 में की थी। वातानुकूलित 835 सीट के इस मुक्ताकाशी रंगमंच में दो वीआईपी रूम, तीन जनरल रूम, कैंटीन, चार गेस्ट रूम, प्रोजेक्टर तथा रिहर्सल रूम का भी निर्माण किया गया है। यह निर्माण कार्य अब अंतिम दौर में है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने शनिवार को इसका निरीक्षण किया।
इस दोरान कार्यदायी संस्था मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण और निर्माण एजेंसी के इंजीनियर साथ थे। सीईओ नगेंद्र प्रताप ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब रहे कि इसी माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा आगमन संभावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री मुक्ताकाशी रंगमंच का उद्घाटन कर सकते हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मानकों का तैयार हुआ है रंगमंच सांसद हेमा मालिनी की सिफारिश पर मुक्ताकाशी रंगमंच का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत किया गया है। इसके लिए फिल्मी दुनिया के विशेषज्ञों ने इसके निर्माण में सहयोग किया है। सांसद हेमा मालिनी ने यहां राष्ट्रीय स्तर की नृत्य अकादमी खोलने की बात कही थी।