सपा विधायकों के गले में लाल गमछा दिलाता है रामभक्तों के खून से लाल हुई सरयू की याद
मुस्लिम समाज भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत कर मथुरा, काशी छोड़े, ये हिंदुओं के लिए जीवन मरण का प्रश्न कृष्णजी का वंशज बताने वाले अखिलेश यादव कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के लिए आगे आए
मथुरा । उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में मांट विधायक राजेश चौधरी ने अपने क्षेत्रीय समस्याओं के साथ विपक्ष पर तीखे कटाक्ष किए। सदन में सपा विधायकों के गले में लाल कलर के गमछे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लाल कलर का ये गमछा याद दिलाता है सपा शासन में रामभक्त कार सेवकों पर चलाई गई गोलियों की, जिसके बाद बहने वाले खून से सरयू नदी का पानी लाल हो गया था।
सपा विधायक लालजी वर्मा पर तंज कसते हुए राजेश चौधरी ने कहा कि मैने सुना है वर्मा जी आप अयोध्या से 40 किलो मीटर दूर रहते हैं। अयोध्या साइकिल से चले जाते थे, परंतु कभी आपको अयोध्या में कलंक का वह ढांचा कभी नजर नहीं आया, जिसे आताताई बाबर ने हमारे आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर को विध्वंस कर के बनवाया था। साइकिल से अयोध्या जाते वक्त इन।आंखों को कभी उस कलंक ने आपके जमीर को नहीं धिक्कारा।
मांट विधायक ने कहा कि हम उन सौभाग्यशाली लोगों में से एक हैं जिनके जीवन में 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा का दिन आया है। 22 जनवरी को पूरी दुनियां दिवाली मना रही थी और विपक्ष के लोग मातम लग रहा था।।इस दिन को लिए 500 साल के संघर्ष में 5 लाख से अधिक राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया है।
श्री चौधरी ने कहा कि अभी तो अयोध्या हमारी हुई है, अब मेरे कान्हा मथुरा वाले की बारी है। मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान पर भव्य श्री कृष्ण के मंदिर का निर्माण करेंगे।
मुस्लिम समाज से मैं आग्रह करता हूं भाईचारे की मिशाल प्रस्तुत करते हुए मथुरा काशी खाली कर दीजिए ये हमारे लिए जीवन मरण का प्रश्न हैं। अखिलेश यादव का नाम लेकर उन्होंने कहा कि वे आप को कृष्ण जी का वंशज बताते हैं तो आइए, कृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए साथ दें। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार को सर्व हितकारी बताया।
मांट क्षेत्र की समस्या उठाते हुए उन्होंने बंसी वट, राधारानी मंदिर, झाड़ी वाले हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ बहुत पुरानी किसानों की मांग सुरीर – टेंटीगांव के बीच यमुना एक्सप्रेस वे पर कट निर्माण, यमुना नदी पर औहावा सिहारा के बीच पक्के पुल का निर्माण एवं छाता शेरगढ़ बाजना गौमत रोड का पुनः निर्माण कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया।