मथुरा। मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त सचिव अरविन्द कुमार द्विवेदी ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के उपरांत अनौपचारिक बातचीत में अपना मतंव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि मथुरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुख्य प्राथमितकता वाला अतिविशिष्ट श्रेणी का शहर है, यहां पोस्टिंग होना सौभाग्यशाली है। प्राधिकरण क्षेत्र में समुचित सुनियोजित व्यवस्था कायम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जायेंगे।
2015 बैच के पीसीएस अधिकारी मूल निवासी प्रयागराज जनपद अरविन्द कुमार द्विवेदी ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप से भेंट कर सचिव का पदभार ग्रहण किया। उससे पूर्व उनकोे प्राधिकरण की कार्यशैली के बारे में विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी ने संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
नवागत सचिव अयोध्या से आज प्रातः मथुरा आये सर्वप्रथम उन्होंने वृन्दावन जाकर श्री बिहारी जी के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि वे चन्दौली, बागपत, बडौत, खेकडा, महोबा के अलावा हापुड जिले में धौलाना, पिलुखवा, गढमुक्तेश्वर में उपजिलाधिकारी रहे है। अक्टूबर 22 मेेें पदोन्नति होने पर नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या बने।
विशेष भेंट के दौरान सचिव अरविंद का कहना है कि विकास प्राधिकरण अपने शहर के चहुमुंखी विकास की धुरी होता है, अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा उनका पूरा फोकस अब जनपद में छाता, बरसाना, फरह में विकसित होने वाली टाउनशिप पर रहेगा। बिना अनुमति के निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के भी उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए।