पर्थ । भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।
https://twitter.com/BCCI/status/1860957673816289549?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1860957673816289549%7Ctwgr%5E587cbad324ad68771bd9c61877bf1d7668e55d0c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-team-india-beat-australia-in-frist-test-in-perth-after-16-years-23836931.html
भारतीय टीम ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। दूसरे दिन नाबाद लौटे यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया। वह 161 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने भी 77 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा शतक पूरा किया। कोहली ने 143 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। भारत ने कुल 533 की बढ़त हासिल करते ही दूसरी पारी 487/6 रन पर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का टारेगट दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका दिए थे। बुमराह ने दो तो सिराज ने एक विकेट निकाल कर जीत की नींव रख दी थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रन बनाकर सिमट गई।
पर्थ में भारत की यह जीत 2008 के बाद आई है। 16 जनवरी 2008 को अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से मात दी थी। इरफान पठान को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। अब 16 साल बाद भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। इसके अलावा भारत पहली विजटिंग टीम बनी है जिसने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है।
खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कम अनुभव वाली टीम ने कंगारुओं को चौंकाया है। पर्थ की उछाल और गति वाली पिच पर मेजबान को डरा कर रखना शानदार बात रही। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत भी है। 295 रन से यह मुकाबला जीतने से पहले भारत ने मेलबर्न में 1977 में 222 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2018 में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम की यह वापसी खास है।