मथुरा । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्षय में जेसीआई मथुरा आन्या द्वारा शहर के स्थानीय एक प्राथमिक विद्यालय ऋषिसंतान, डैंपियर नगर में बच्चों के साथ संस्था के सदस्यों ने समय व्यतीत किया। जिसके अंतर्गत बच्चों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता की गई जिसमें विजेताओं को मेडल दिए गए। बच्चों को स्टेशनरी का सामान और खानपान का सामान भी वितरण किया। इसके अलावा स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापकों के साथ भी खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई और सबको मेडल और गिफ्ट दिए गए। इस इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट जेसी शिखा गोयल, पूर्व अध्यक्ष जेसीअर्चना सिंह, वर्तमान अध्यक्ष जेसी रितु सिंघल, सचिव जेसी जतिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी नेहा अग्रवाल, मीनाक्षी जी, शिल्पी बंसल, शिल्पी अग्रवाल,जया मिश्रा, गुंजन शर्मा, सोनम अग्रवाल, इशिका गोयल उपस्थित थे।