मथुरा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘1 तारीख एक घण्टा’’ श्रमदान करने का महा स्वच्छता अभियान सम्पूर्ण नगर के 70 वार्डों में सुबह 10 बजे से चलाया गया ।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं महापौर विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में सी.आई.एस.एफ कैंप रांची बांगर, औरंगाबाद में स्वच्छता के लिए महाअभियान चलाया गया । सफाई अभियान के मौके पर महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि मोदी जी के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा पखवाडे के रूप में मनाया जा रहा है और आज इस अभियान में पूरे देश में एक ही समय पर सभी लोग स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान “एक घंटा एक तारीख”, स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नागर निगम मथुरा वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत श्रमदान एवं सफाई महाभियान को व्यापक रूप से जान-सहभागिता के साथ चलाया गया। सीआईएसएफ कैंप रांचीबांगर औरंगाबाद में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमे अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मुख्य अभियंता ए के सिंह क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिंह सीआई एस एफ के 80 जवान, सफ़ाई निरीक्षक निहाल सिंह सेनिटेशन एक्सपर्ट ऋषभ कांत दुबे रोहित वार्ष्णेय आदि शामिल रहे ।
इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत 1 तारीख 1 घंटे स्वच्छता ही सेवा श्रमदान के तहत नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा पूर्ण टीम के सहयोग से वृन्दावन क्षेत्र में विधायक श्रीकांत शर्मा , मंडल आयुक्त आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी एवं डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में जुगल घाट, बिहार घाट, इमली ताला और चीर घाट पर सफाई अभियान और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । स्वच्छता अभियान में लगभग 500 किलो कचरा एकत्र किया गया एवं शहर को साफ रखने और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।
सफाई अभियान और जागरूकता रैली में अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह उप नगर आयुक्त मयंक यादव सहायक नगर आयुक्त लुवकुश गुप्ता क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी सफ़ाई निरीक्षक सुभाष चन्द नीरज सिंह इस्कॉन स्वयंसेवक एवं पूर्ण टीम के साथ लगभग 300 लोगों ने प्रतिभाग किया ।