मथुरा। सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजनों को मुश्किल की इस घड़ी में भारत पेट्रोलियम स्मार्ट फ्लीट कार्यक्रम के अंतर्गत ड्राइवर बीमा योजना में बीपीसीएल ने ₹5 लाख का चेक प्रदान किया है। बीपीसीएल कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चतुर्वेदी ऑटोमोबाइल्स पंप पर मृतक ड्राइवर गिर्राज की पत्नी को ₹5 लाख का चेक प्रदान किया। कंपनी के अधिकारी अंश कठपालिया के अनुसार यह ड्राइवर बीमा नि:शुल्क होता है स्मार्ट फ्लीट द्वारा ग्राहक किसी भी बीपीसीएल के पंप से पेट्रोल डीजल के क्रय कर सकते हैं।
एक एक्सीडेंट में न्यू मथुरा रोडवेज के ड्राइवर गिरराज की जान चली गई थी । इस मुश्क़िल समय में भारत पेट्रोलियम स्मार्ट फ्लीट प्रोग्राम के अंतर्गत ड्राइवर बीमा योजना उनके परिवार के लिए आशा की किरण बना। बीपीसीएल अधिकारी अंश कठपालिया ने मृतक की पत्नी को ड्राइवर बीमा योजना द्वारा 5 लाख रुपये प्रदान करवाये। बीपीसीएल पम्प चतुर्वेदी ऑटोमोबाइल में हाईवे हेड अमित कुमार पेट्रोल पंप के डीलर पवन चतुर्वेदी बीपीसीएल ऑफिसर अंश कठपालिया अभिजीत यादव और न्यू मथुरा रोडवेज के मालिक विष्णु अग्रवाल की उपस्थिति में परिवार को चेक दिया गया ।