मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अपनी आवासीय योजनाओं का लैंड ऑडिट करा रहा है। इस में लैंड आडिट कर रही एजेंसी खाली प्लाट और भवन निर्माण, अतिक्रमण की स्थिति देख रही है कुछ प्लाट के मानचित्र स्वीकृति की निर्धारित अवधि में निर्माण नहीं किया है तो उन आवंटियों के प्लाट का आवंटन निरस्त भी किया जा सकता है। अनेक स्थानों पर अतिक्रमण की स्थिति मिली है।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई योजनाओ की संख्या 14 हैं। इन योजनाओं में प्लाट या फिर भवनों की स्थिति को जानने के लिएं लैंड आडिट कराया जा रहा है।
विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार।द्विवेदी ने बताया कि प्राधिकरण की 14 योजनाओं में से पांच योजनाओं का पूर्व में लैंड ऑडिट कराया जा चुका है जबकि वर्तमान में शेष 9 योजनाओं का ड्रोन सर्वे पूर्ण करा लिया गया है। सर्वे के उपरांत तीन योजनाओं (कृष्णापुरम आवासीय योजना, राधापुरम आवासीय योजना, राधापुरम विस्तार आवासीय योजना) का लैंड ऑडिट पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाकी योजनाओं का भी लैंड आडिट जल्दी शुरू होगा इसके लिए टेंडर कर एजेंसी का चयन किया जा रहा है। अब तक आई रिपोर्ट के अनुसार कहीं ग्रीन लैंड में अतिक्रमण पाया गया है तो कुछ स्थानों पर खाली प्लाट मिले हैं।
विप्रा सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि लैंड आडिट रिपोर्ट के अनुसार कदम उठाए जायेंगे। अभी अन्य योजनाओं का आडिट होना है जिसमे अधिकांश कालोनी वृंदावन क्षेत्र की हैं।