मथुरा। वृंदावन नगर में व्याप्त जनसमस्याओं से त्रस्त पार्षदों का आक्रोश शांत करने के लिए मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल नगर आयुक्त अनुनय झा के साथ बुधवार को निगम के जोनल कार्यालय पहुंचे। वहां अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह के साथ सभी क्षेत्रीय पार्षद मौजूद थे।
बैठक में वृंदावन जोन के पार्षदो द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है और अधिक सफाई कर्मचारी वार्डों में उपलब्ध कराए जाए। वार्डों में कुछ सफाई कर्मचारी नियमित अनुपस्थित रहते हैं जिससे सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त द्वारा संबंधित सफाई निरीक्षक से पूछा गया परंतु उन के द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महापौर श्री अग्रवाल द्वारा पार्षदो को अवगत कराया गया कि वह अपने-अपने वार्डों में किसी भी समय सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर सकते हैं। यदि सफाई कर्मी उपस्थित नहीं मिलते तो कार्यवाही की जायेगी। वार्ड के सफाई निरीक्षक एवं सफाई नायक को निर्देशित किया गया कि वार्डों में सफाई कार्य कराये, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सफाई नायकों को यह भी निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्गों पर गन्दगी करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों एवं रेहड़ी व पटरी दुकानदारों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाये।
बैठक में पार्षदगणों द्वारा सीवर सफाई की समस्या के संबंध में बताया गया इस पर जलकल विभाग एवं जल निगम के अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि सीवर सफाई हेतु टीम तैयार कर सीवर समस्या का निस्तारण कराया जाये। इसके साथ ही बाढ के कारण चौक हुयी सीवर लाइन की सफाई एक माह के अन्दर करा ली जाये। यमुना के घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु ने लाइट लगवाने की बात कही गई जिस पर समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ सफाई रखने के साथ-साथ घाटों के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में पार्षद मुकेश सारस्वत वैभव अग्रवाल शशांक शर्मा रूपकिशोर वर्मा पंकज अरोडा सुमित गौतम घनश्याम चौधरी एवं पार्षद प्रतिनिधि के अलावा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।