मथुरा। जनपद में विश्व विख्यात श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सकुशल संपन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे को आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को आगरा स्थित अपने कार्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने मंगलवार को एसपी शैलेश पांडे को 7 और 8 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता व्यवसायिक दक्षता एवं अनुभव से सकुशल संपन्न कराने की प्रशंसा करते हुए कहा हैं कि श्री पांडेय की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। जन्माष्टमी पर्व पर कहीं भी कोई बाधा अड़चन नहीं आई और कहीं भी कोई जाम आदि नहीं लगा। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा जनपद में पुलिस की उच्च कोटि की व्यवस्था से शासन भी प्रसन्न है। इस दौरान आगरा जोन के पुलिस महा निरीक्षक दीपक कुमार मौजूद रहे।